प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। आज राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे। नामांकन के लिए अब दो दिन शेष बचे हैं। शासकीय अवकाश होने की वजह से कल 17 अप्रैल को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा।
Site Admin | अप्रैल 16, 2024 7:31 अपराह्न
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है
