अप्रैल 6, 2024 8:54 अपराह्न

printer

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है। दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिये 175 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये गये थे। नामांकन पत्रों की जांच में 94 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं जबकि 81 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 8 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदषहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा।