प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में लोकतंत्र के रंग वोटिंग का पर्व-इंदौर का गर्व थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वीप गतिविधियों अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन में इंदौर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम एवं इन्दौर स्मार्ट सिटी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खण्डवा जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा, हायर सेकेण्डरी स्कूल खेड़ी में विद्यार्थियों ने मतदान केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के नाम पाती लिख मतदान करने की अपील की।
Site Admin | अप्रैल 2, 2024 4:02 अपराह्न
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए
