प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की 13 सीटों पर मतदान के लिए प्रचार जोर शोर से चल रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और नेताओं ने आज अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनसभा, रोड शो के माध्यम से प्रचार किया। इसी क्रम में गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने आज महराजगंज, देवरिया, बलिया और सोनभद्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। श्री शाह ने दावा किया कि भाजपा को केवल पांच चरण के चुनाव में 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। अगले दो चरणों में एनडीए चार सौ सीटों का आकड़ा पार करेगी। कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गैर संवैधानिक तरीके से पिछड़ों के आरक्षण को मुस्लिमों को देने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पिछड़े वर्ग के आरक्षण को किसी भी कीमत पर हाथ नहीं लगाने देगी। उन्होंने कहा कि चार जून को इंडी गठबंधन हार का ठीकरा ईवीएम पर फोडे़गा।
उन्होंने कहा- चार को काउंटिंग है, चार की दोपहर को ये दोनों शहजादे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहेंगे, ईवीएम खराब था, इसलिए हम चुनाव हार गए, इन्होंने तो कर लिया है, कि हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना है, एक चुनाव में एक और बारह लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाला एक गठबंधन राहुल गांधी, अखिलेश यादव है, और दूसरी और 23-23 साल तक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी 25 पैसे का जिस पर आरोप नहीं है, ऐसे ही हमारे नरेंद्र मोदी है।
जनसभा में श्री शाह ने सपा सरकार के दौरान खराब कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया राज था। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम किया है। भाजपा ने पूर्वांचल को माफिया मुक्त करने का काम किया है। श्री शाह ने शाम को गाजीपुर में रोड-शो भी किया।
मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने आज कुशीनगर, सलेमपुर, गोरखपुर और बांसगांव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर वोट मांगे। श्री योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना भेदभाव हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिला है। साथ ही देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है और आतंकवाद पर पूरी तरह से काबू पाया गया है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दुद्धी विधानसभा क्षेत्र समेत रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
सपा प्रमुख ने वादा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और अग्निवीर योजना खत्म कर पक्की नौकरियां दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है।
उन्होंने कहा- ये देश का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव तो है, लेकिन इसके साथ-साथ ये चुनाव हमारे आपके आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव भी है। वहीं ये चुनाव संविधान बचाने का भी चुनाव हमारा आपका है, ये संविधान वही है जो हमें अधिकार दिलाता है ये संविधान वही है जो हमें न्याय दिलाता है ये समान समय समय पर हमें आगे बढ़ने का मौका देता है और सच्चाई तो ये है कि ये सविधान हमारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के क्या दिया हुआ हमारे और आपके लिए संजीवनी है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज कुशीनगर में रोड शो किया। उधर, वाराणसी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज पत्रकार वार्ता में दावा किया कि 4 जून को गठबंधन अपने दम पर सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों के साथ हम जनता के बीच में गए हैं, जनता ने उसको पसंद किया है। वर्तमान सरकार के कार्यों से जनता का विश्वास उठ चुका है, यही कारण है कि अब परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दलों के नेताओं की चार जून को दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए नाम पर आखिरी सहमति बनेगी।