प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिये प्रचार अभियान चरम पर है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के फूलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक महान भारत की रचना का है। सुरक्षित और सशक्त भारत बनाने का संकल्प लेने का है। उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैए उनके नेतृत्व में भारत दुनिया में विकसित और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। श्री शाह ने जौनपुर के मड़ियांहू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए फिर कहा कि आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकताए कांग्रेस झूठ फैला रही है कि मोदी आयेंगे तो आरक्षण हटा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को बांटना चाहती हैए लेकिन भाजपा देश का बंटवारा कभी नहीं होने देगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़, प्रयागराज के फूलपुर और प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस साल में भारत का कायाकल्प कर दिया है। आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल कसी गई है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। उधरए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गाजीपुर में रैली कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। दूसरी ओर प्रयागराज के फूलपुर में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को संयुक्त जनसभा में शामिल होना थाए लेकिन हंगामा होने की वजह से सभा नहीं हो पायी। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और मंच के आसपास लगाई गई बैरिकेटिंग तोड़ दीए जिसकी वजह से दोनों नेता बिना भाषण दिये चले गये। इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेष यादव ने प्रयागराज के करछना के मुगारी में संयुक्त जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र का विकास दोगुनी गति से होगाए क्षेत्र में नये.नये उद्योग लगाये जायेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन संविधान को बचाना चाहती है। हम युवाओं को नौकरी के साथ-साथ सम्मान भी दिलायेंगे।
Site Admin | मई 19, 2024 8:19 अपराह्न
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिये प्रचार अभियान चरम पर