मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 31, 2024 7:07 अपराह्न

printer

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है। पहले चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए गए। 28 मार्च को भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की गयी, जिसमें 84 नामांकन वैध पाए गए जबकि 71 नामांकन को खारिज कर दिया गया। पहले चरण का मतदान 19अप्रैल को सम्पन्न होगा। मतगणना 4 जून को होगी। पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत संसदीय सीट के लिए मतदान होगा।

 

उधर, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। चार अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। दूसरे चरण के लिए भरे जा रहे नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी। नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि आठ अप्रैल निर्धारित की गई है। इस चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।