मई 5, 2024 8:11 अपराह्न

printer

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिये 14 संसदीय सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिये 14 संसदीय सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इन सीटों पर अब तक 173 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं बलरामपुर जनपद की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिये अब तक 6 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। इस चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख छह मई है। नामांकन पत्रों की जांच सात मई को की जायेगी। नौ मई को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और मछलीशहर संसदीय सीट के अलावा बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिये 25 मई को मतदान होगा।