मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 6:03 अपराह्न

printer

प्रदेश में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस की एसएसटी टीम काफी सक्रिय

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस की एसएसटी टीम काफी सक्रियता से कम कर रही है। रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर मांडू थाना के समीप बने चेकनाके पर पांच करोड़ रुपए के सोने और चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। इस मामले में रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने तक जेवर और वाहन को पुलिस कस्टडी में ही रखा गया है। उन जेवरों को हजारीबाग के विभिन्न जेवर दुकानों में डिलीवरी देने की बात बताई जा रही है। मांडू थाने के पास बनाए गए चेकनाके पर वाहन को जांच के दौरान पकड़ा। यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।