मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 9:07 अपराह्न

printer

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत चुनाव प्रचार अपने चरम पर

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ में आकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिरमिरी में पार्टी प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में अनेक कार्य किए। गौठान बनाए, लोगों को जमीन का पट्टा दिलवाया और छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार, किसानों और मजदूरों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल, जंगल, जमीन पर स्थानीय लोगों के अधिकारों को मजबूत किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है, लेकिन वह दूसरी पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को दबाव डालकर अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं और उसके बाद उनके खिलाफ चल रहे मामलों को बंद कर दिया जाता है।