छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत इन दिनों पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के साथ ही अति बुजुर्ग व्यक्तियों और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग का सिलसिला जारी है। रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने एक पत्रकारवार्ता में बताया कि राज्य में पहले, दूसरे और तीसरे तीनों चरणों को मिलाकर कल एक मई तक की स्थिति में करीब पच्चीस हजार नौ सौ डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक करीब पांच हजार डाक मतपत्र कांकेर लोकसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं। वहीं, सबसे कम नौ सौ बारह सरगुजा संसदीय क्षेत्र से मिले हैं।
चुनाव ड्यूटी में संलग्न अधिकारी और कर्मचारियों के लिए रायपुर के टाउन हॉल और पुलिस लाइन के सामुदायिक केंद्र में मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया है। यहां पर पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। अब तक पोस्टल बैलेट से रायपुर में लगभग नौ सौ नब्बे वोटिंग हुई है। बचे हुए अधिकारी और कर्मचारी चार, पांच और छह मई को टाउन हॉल में डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इस मतदान सुविधा केंद्र को ‘चुनई मड़वा’ का नाम दिया गया है और इसकी साज-सज्जा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है।
इस बीच, राज्य में तीसरे चरण के तहत जिन सात संसदीय क्षेत्रों में सात मई को मतदान होना है, उनसे संबंधित जिलों में ईव्हीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।