छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की दो सौ से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। इसी के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में सशस्त्र बल के दो सौ और पुलिस के पचास जवान शामिल थे। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
Site Admin | मई 2, 2024 9:01 अपराह्न
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान
