प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, स्टार प्रचारक और प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा और रोड शो के माध्यम से लोगों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि आपस में बाटों और राज करो, ये कांग्रेस की पुरानी प्रवृत्ति रही। कांग्रेस ने जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर और भाषा के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रयर्टन मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह के पक्ष मे मैनपुरी में रोड शो किया। इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि मैनपुरी भी इस बार परिवर्तन की राह पर चल रहा है।
तो वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आंवला के वर्तमान सांसद तथा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के पक्ष में मतदान के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लिया। दोपहर बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बदायूं में जनसभा को संबोधित किया। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं में ही पार्टी प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।