छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीनों चरणों को मिलाकर कल तक 18,311 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने आज पत्रकारवार्ता में बताया कि पहले चरण में 2,948 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे। वहीं, दूसरे चरण में 9,608 डाक मतपत्र कार्यालय को प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए कल तक 5,755 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सी-विजिल मोबाइल ऐप में आचार संहिता के उल्लंघन की 1176 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 827 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। वहीं, 342 शिकायतों को निरस्त किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि बीते 1 जनवरी से 29 अप्रैल तक चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई कार्रवाई में अब तक लगभग 118 करोड़ रूपये के आभूषण, नशीले पदार्थ और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। इसमें 20 करोड़ रूपये नगद भी शामिल हैं।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 9:03 अपराह्न
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीनों चरणों को मिलाकर 18,311 डाक मतपत्र प्राप्त हुए
