मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 3:27 अपराह्न

printer

प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर एक साथ 4 जून को मतगणना होगी

प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर एक साथ 4 जून को मतगणना होगी। इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

पन्ना में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना की निगरानी के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

खंडवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी।

कटनी में मतगणना कार्य की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

डिंडोरी में मतगणना हेतु 24 काउंटिग टेबल बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं तथा मतगणना के दिन स्ट्रॉग रूम प्रेक्षक उपस्थिति में खोले जायेंगे।

निवाड़ी में मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैमरा, मोबाइल, ब्लूटूथ इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है। यहाँ डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से मतगणना की राउन्डवार जानकारी दी जायेगी।

सतना में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि स्ट्रांग रुम की सुरक्षा सीपीएफ, गणना कक्षों में सशस्त्र पुलिस बल और बाहरी घेरे में प्रवेश द्वार एवं मतगणना स्थल पर जिला पुलिस बल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाई जायेगी।

खरगौन में गर्मी को देखते हुए सभी मतगणना कक्षों में गर्मी को देखते हुए कुलर की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

रायसेन में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में होगी।

मुरैना में गणना सेन्टर पर लू से उपचार की किटें रखवाई गई है. यहाँ अस्थायी  अस्पताल के अलावा चिकित्सक, और एम्बूलेंस आदि मौजूद रहेंगे।

राजगढ़ जिले के सभी 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिये तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को कल जिला पंचायत सभागार में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला