प्रदेश में लू और तेज गर्मी का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46 दशमलव दो डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिये प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का असर बना रहेगा। कहीं-कहीं पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
Site Admin | जून 3, 2024 9:01 अपराह्न
प्रदेश में लू और तेज गर्मी का सिलसिला जारी