प्रदेश में लू और तेज गर्मी का सिलसिला जारी है। बीते चौबीस घंटों के दौरान आगरा में सर्वाधिक 45 दशमलव दो डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों के लिये लू का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर और झांसी समेत आसपास के इलाकों में लू चलने की आषंका है। विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
उधर, तराई के क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। श्रावस्ती में आज शाम अचानक मौसम बदलने और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
Site Admin | मई 26, 2024 7:48 अपराह्न
प्रदेश में लू और तेज गर्मी का सिलसिला जारी