मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 7:49 अपराह्न

printer

प्रदेश में ललितपुर के रास्ते मानसून ने दस्तक दे दी है

प्रदेश में ललितपुर के रास्ते मानसून ने दस्तक दे दी है। दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, चंदौली, जौनपुर, बलरामपुर, कौशांबी और गोरखपुर समेत अन्य जनपदों में बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। विभाग की ओर से अगले चार दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हवाएं भी चल सकती है।