मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 4:54 अपराह्न

printer

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैंबड़ी नदियों और बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है। आज भी सुबह से ही कई जिलों में बारिष हो रही है। सीहोर में कोलार डेम का जल स्तर बढ़ने से डेम के दो गेट खोले गए हैं। उधरसागर के खुरई में अधिक बारिष होने से एक कच्चा मकान डह गया है।

 

विभाग ने इंदौरभोपालजबलपुर सहित 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायसेनसागरविदिशासिवनीबालाघाट मुरैनाबालाघाट सहित कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है।