प्रदेश में एक बार फिर आंधी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतुल, खंडवा, खरगौन, धार, अनुपपुर, डिंडौरी छिंदवाड़ा सिवनी, मंडला बालाघाट पांढुर्णा सहित 12 जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 28 जिलों में हल्की बारिश को लेकर यलो ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि 25 अप्रैल से एक बार फिर तेज गर्मी पड़ेगी। जिससे कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सैल्सियस से अधिक होने की संभावना है।
Site Admin | अप्रैल 22, 2024 7:18 अपराह्न
मौसम विभाग ने प्रदेश में जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट
