प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण 25 जनपदों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। गंगा, घाघरा और शारदा नदी का जलस्तर अलग-अलग जनपदों में विकराल रूप ले रहा है। घाघरा नदी के बढ़े जलस्तर के दबाव के कारण बलिया में कल मध्य रात्रि राष्टंीय राजमार्ग इकतीस का एक हिस्सा बैरिया से माझी के बीच चांद दीयर के पास टूट गया। इसके चलते उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य बिहार से सम्पर्क कट गया और आसपास के गांवों में पानी पहुंचनें से जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
जिला प्रशासन की टीम सड़क की मरम्मत कराकर आवागमन चालू करने के लिये प्रयासरत है। बारिश के कारण आज बुलंदशहर, मेरठ, और संभल में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहे। वहीं अमरोहा और मैनपुरी में कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश रहा।
बुलंदशहर में बारिश के कारण शिकोई गांव में अलग अलग स्थानों पर तीन मकान गिरने से माँ बेटे समेत पांच लोग घायल हो गये। उधर, मेरठ में मकान गिरने से 10 लोगों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की मदद की घोषणा की गई है।