मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 4:29 अपराह्न

printer

प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रमों का दौर जारी

प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रमों का दौर जारी है। नर्मदापुरम जिले में भी थीम आधारित कार्यक्रम हो रहे है। दूसरे सप्ताह की थीम वृद्धि माप सत्यापन-निगरानी अभियान के तहत शहरी सेक्टर 3 के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम किया गया, जिसमें महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक ने बच्चों की वृद्धि माप लेकर सत्यापन किया।

 

इस दौरान वृद्धि निगरानी के महत्व के बारे में पोषण की कमी से होने वाले दुष्प्रभाव और कुपोषण के प्रकार पर विस्तृत जानकारी ग्रोथ चार्ट के माध्यम से दी गई। वहीं विभिन्न व्यंजनों की पोषण आहार प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसी प्रकार कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत परियोजना शहरी के सेक्टर 4 के आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया। जिसमें शारीरिक माप लेकर बच्चों के सेम-मेम चिन्ह अंकित किया गया।

 

इस दौरान मौजूद हितग्राहियों को पोषण प्रदर्शन के माध्यम से उचित पोषण के बारे में बताया गया और साप्ताहिक थीम के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर हैण्डवास की गतिविधियां आयोजित की गई।