मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 7:57 अपराह्न

printer

प्रदेश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित

आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देवास जिले में मुख्य कार्यक्रम जिला अस्‍पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डेंगू निवारण के लिए शपथ ली गई। साथ ही प्रत्येक सप्ताह अपने घर और कार्यालय की नियमित सफाई करने, संग्रहित तथा संचायित जल में लार्वा पाया जाने पर तत्काल नष्ट करने, लोगों को लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस की इस वर्ष की थीम ‘’कनेक्‍ट वीथ कम्‍यूनिटी, कन्‍ट्रोल डेंगू’’ निर्धारित की गई है। इस थीम के तहत अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर वाहक जनित रोगों से बचने के लिए प्रयास किया जाना है। शिवपुरी में आज जिला मलेरिया कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ब्लॉक के मलेरिया सुपरवाइजर, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर, मैदानी कार्यकर्ता एवं एंबेड टीम के सदस्य उपस्थित रहे। आगरमालवा जिले के सुसनेर शासकीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉक्टर राजीव बरसेना ने डेंगू बीमारी के लक्षण और इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया वहीं बीईई प्रेमनारायण यादव ने जागरूकता हेतु कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।