प्रदेश में खाद्य सुरक्षा को एक नई दिशा देने के प्रयास में, जल्द ही राशन के साथ सरसों का तेल भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने इस नई पहल के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में आयोजित वर्चुअल बैठक में श्रीमती आर्या ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास राशन कार्ड धारकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रीमती आर्या ने राशन की दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को प्राथमिकता से स्वीकृत कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से खाद्यान्न वितरण के लिए सटीक बजट का आकलन कर केंद्र को एक बार में भेजने को कहा, ताकि किसी भी संशोधन की आवश्यकता न पड़े।