उत्तराखंड में राशन कार्डधारकों को रियायती दरों पर जल्द एक किलो नमक मिलेगा। यह नमक अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को बेहद ही कम दरों पर हर महीने दिया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इसके लिए शासनादेश जारी हो गया है और जल्द ही मुख्यमंत्री इस योजना की शुरूआत करेंगे। श्रीमती आर्या ने कहा कि आयोडीन युक्त यह नमक गरीब परिवारों को कुपोषण से लड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
Site Admin | जून 9, 2024 6:01 अपराह्न
प्रदेश में राशन कार्डधारकों को रियायती दरों पर जल्द एक किलो नमक मिलेगा
