प्रदेश में रक्षाबंधन के पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर केंद्रित यह कार्यक्रम चयनित जिलों में होगा।
आज से 17 अगस्त के मध्य 11 जिले सिंगरौली, सतना, दमोह, नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल, श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिण्डोरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना जिले में चित्रकूट और सिंगरौली के चितरंगी से इन कार्यक्रमों की शुरुआत किए। इसके तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से राखी भी बँधवाएगें और उनसे चर्चा किए। इस दौरान “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के तहत पौधारोपण भी हुआ। शेष जिलों में मंत्री एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।