प्रदेश में रंगों का त्योहार होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगीं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने राज्य के पांचों डिस्कॉम को कटौती मुक्त और ट्रिपिंग विहीन बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जायेगी। श्री गोयल ने डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को होली के बाद भी राज्य में निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 18 घंटे बिजली आपूर्ति तय की गई है, वहीं जिला मुख्यालयों के लिए 24 घंटे आपूर्ति निर्धारित है। बुंदेलखंड के सभी सात जिलों में ग्रामीण इलाकों में 20 घंटे बिजली सप्लाई तय की गई है। इन सभी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप लोगों को बिजली दी जा रही है।
Site Admin | मार्च 23, 2024 8:07 अपराह्न
प्रदेश में रंगों का त्योहार होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगीं