प्रदेश में यह साल गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत गुड़ी पड़वा 9 अप्रैल से अगले साल 29 मार्च तक गौवंश रक्षा वर्ष मनाया जायेगा और गौवंश से जुड़ी 26 प्रमुख तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौवंश और गौरक्षा से संबंधित 8 प्रमुख घोषणाएं भी की गईं हैं। इसके अंतर्गत प्रदेश में संचालित गौशालाओं को श्रेष्ठ संचालन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा, चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाली गायों को आसानी से इलाज के लिए ले जाया जा सके, इस उद्देश्य से हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग व्हीकल का टोल व्यवस्था के अंतर्गत प्रबंध किया जाएगा।
गौ-शालाओं को प्रति गाय 20 रूपए के स्थान पर 40 रूपए की राशि देय होगी। चारा या भूसा काटने के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण पर अनुदान की व्यवस्था की जाएगी। अधूरी गौ-शालाओं का निर्माण पूर्ण किया जाएगा और नई गौशालाएं भी आरंभ की जाएंगी तथा प्रदेश में गौ-वंश विहार विकसित किए जाएंगे।