मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 9:55 अपराह्न

printer

प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, बर्फबारी और बारिश से तापमान में आई गिरावट

 

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा सहित राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के समाचार हैं। राजधानी देहरादून, हरिद्वार और बागेश्वर जिले में बूंदा-बांदी हुई, जबकि अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश से तापमान में कमी आई है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम ऐसा ही बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।