मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 5:00 अपराह्न

printer

प्रदेश में मॉनूसन की सक्रियता के साथ ही अधिकांश स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी है

प्रदेश में मॉनूसन की सक्रियता के साथ ही अधिकांश स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज सात जिलों किशनगंज, सुपौल, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर, मधेपुरा और अररिया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण और उत्तर-पूर्वी इलाकों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना की वैज्ञानिक ने बताया कि अगले पांच दिनों तक राज्य में मॉनसून सक्रिय रहेगा। इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। बक्सर में सबसे अधिक एक सौ नब्बे दशमलव चार मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। नालंदा जिले के करायपरसुराय में एक सौ सोलह दशमलव चार और किशनगंज के हायाघाट में एक सौ दो मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला