अगस्त 6, 2024 5:46 अपराह्न

printer

प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है

प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। इसके कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आठ अगस्त तक मॉनसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी रहेंगी। विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, भोजपुर और किशनगंज जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, शेष स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है। इधर, पिछले चौबीस   घंटों के दौरान भोजपुर के सहार में सबसे अधिक छिहत्तर दशमलव छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।