मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 5:59 अपराह्न

printer

प्रदेश में मॉनसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है

प्रदेश में मॉनसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि एक टर्फ रेखा राज्य के उत्तर-पश्चिम हिस्से से होकर गुजर रही है, जिसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

 

इधर, पिछले चौबीस घंटों में बारिश के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। भागलपुर और मुंगेर जिले में दो-दो तथा जमुई, पूर्वी चंपारण तथा पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।