फ़रवरी 8, 2025 10:26 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 11वीं किश्त की राशि 10 फरवरी को किसानों के बैंक खातों में जारी होगी

प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 11वीं किश्त की राशि 10 फरवरी को किसानों के बैंक खातों में जारी होगी। राज्य के 81 लाख से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना में किसानों को तीन समान किस्तों में 6 हजार रूपये की राशि सालाना प्रदान की जाती है।

 

किसानों के खातों में अब तक 14 हजार 254 करोड़ की राशि जमा  की गई है। वर्ष 2024-25 में योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।