मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 30, 2024 5:06 अपराह्न

printer

प्रदेश में मानसून से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारी पूरी, सुरक्षा और रेस्क्यू टीमें दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात

प्रदेश में मानसून से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारी पूरी, आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत सभी विभागों को काम करने के निर्देश, सुरक्षा और रेस्क्यू टीमें दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात।
 
हिमाचल प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। बीते वर्ष प्रदेश में मानसून ने भयंकर तबाही मचाई थी ऐसे में इस बार आपदा प्रबंधन भी काफी अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी विभागों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अलर्ट मोड में सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विपरीत परिस्थितियों के लिए NDRF, SDRF,पुलिस और होमगार्ड के अतिरिक्त बल को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है।
 
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मेंबर सेक्रेटरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। प्रदेश में बरसात के कारण किसी भी संभावित नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली है। इसको लेकर प्री मानसून के प्रदेश में आने से पहले ही 13 जून को सभी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक में सभी विभागों को आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत अलर्ट पर रहने की निर्देश दिए गए हैं हालांकि इस वर्ष मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में मानसून के सामान्य और सामान्य से कम रहने की संभावना है लेकिन किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशासन और सरकार पूरी तरह से तैयार है।ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि किसी भी संभावित दुर्घटना को लेकर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में की गई है।