मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 27, 2024 6:05 अपराह्न

printer

प्रदेश में मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन तथा राहत तैयारियों के स्तर को बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन तथा राहत तैयारियों के स्तर को बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा। आपदा प्रबंधन को लेकर अंतर एजेंसी समूह की बैठक भी आयोजित की गई। इसमें मानसून सीजन आपदा प्रबंधन और राहत तैयारियों के स्तर को बढ़ाने और रणनीति बनाने पर केंद्रित थी। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान जिला तथा उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं इसके साथ ही सभी विभागों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी भी नियमित तौर पर आम जनमानस तक पहुंचाई जाएगी ताकि पहले से ही सभी सतर्क हो जाएं। इस अवसर पर एडीएम डा हरीश गज्जू ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा अंतर एजेंसी समूहों की भूमिका को लेकर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बैठक के दौरान, जिला-स्तरीय सरकारी निकायों ने सक्रिय गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से अपनी आपदा प्रबंधन योजनाओं की जानकारी दी जिसमें उनकी तैयारियों और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर प्रकाश भी डाला गया।