जुलाई 4, 2024 8:53 अपराह्न

printer

प्रदेश में मानसून सक्रिय, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

प्रदेश में मानसून सक्रिय है और रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महराजगंज, कुशीनगर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और वज्रपात के अलर्ट को देखते हुए गोरखपुर और संत कबीर नगर में कक्षा 8वीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को 6 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। गोरखपुर और संत कबीर नगर के जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले स्कूल और कॉलेज के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीते दो दिनों में गोरखपुर और संत कबीर नगर में 128-128 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।