प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। प्रदेश में लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, जौनपुर और लखनऊ समेत अन्य जनपदों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। सिंचाई और जल संसाधन विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश के पांच जनपदों में सौ मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक 237 दशमलव 6 मिलीमीटर बारिश बस्ती में हुई है। इसके अलावा कुशीनगर में 166 मिलीमीटर, संतकबीरनगर में 152 मिलीमीटर, बलिया में 122 मिलीमीटर और देवरिया में 108 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक कल वाराणसी, कानपुर, जालौन, मिर्जापुर में मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, अयोध्या समेत प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।