झारखंड में महिलाओं को कैंसररोधी टीका मुफ्त लगाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत नौ से 25 वर्ष तक के आयु वर्ग की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य प्रकार के कैंसर से बचाव के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, एचपीवी का टीका लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फरवरी महीने में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरुआत राज्य के छह जिलों धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, गोड्डा, देवघर और साहिबगंज में की जाएगी।
Site Admin | दिसम्बर 29, 2024 5:20 अपराह्न
प्रदेश में महिलाओं को लगाया जाएगा मुफ्त कैंसररोधी टीका