मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों की समीक्षा की। इंदौर में हुई बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मतदान केन्द्र तक व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ चलाने पर श्री राजन ने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए “चलें बूथ की ओर” अभियान चलाएँ। प्रत्येक मतदान केन्द्र से जुड़ी बस्तियों के हर घर तक यह संदेश पहुँचे कि 13 मई को सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। श्री राजन ने सरल, सुगम, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से निर्विघ्न मतदान कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने को कहा । गर्मी को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर छाया, शीतल जल, बैठने की व्यवस्था, ओआरएस सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। श्री राजन ने कहा कि अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें। अवैध धन, मदिरा,सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करें। श्री राजन ने कहा कि मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिये क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में कैमरे लगाए जाएँ और इस वेब कास्टिंग की निगरानी की व्यवस्था की जाए।
Site Admin | मई 3, 2024 3:08 अपराह्न
प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाएँ जा रहे हैं ‘चलें बूथ की ओर’ अभियान
