छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत रायपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने आज से ‘‘कलेक्टर की पाती’’ अभियान की शुरुआत की। कलेक्टर ने सबसे पहले अपनी ही कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घर पहुंचकर मतदान का आग्रह करते हुए उन्हें आमंत्रण पत्र और पीला चावल दिया। कलेक्टर की पाती अभियान के तहत आमंत्रण पत्र और पीला चावल लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआें की टोली लोगों के घर-घर पहुंचकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। रायपुर जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी और लोग घरों से निकलकर मतदान करने पोलिंग बूथ जरूर पहुंचेंगे।
वहीं, बलरामपुर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत महिलाओं द्वारा लोगों के घर-घर जाकर उन्हें साल पत्र के माध्यम से मतदान करने का न्यौता दिया जा रहा है। इस साल पत्र में मतदान तिथि और मतदान का समय लिखा हुआ है।
इसी तरह, जशपुर जिले में कुनकुरी स्थित शासकीय महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए और उन्होंने अनेक आकर्षक पोस्टर बनाकर मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया।
Site Admin | मई 2, 2024 8:52 अपराह्न
प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
