मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 2:34 अपराह्न

printer

प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए चौतरफा प्रयास जारी

प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए चौतरफा प्रयास किये जा रहे हैं।इंदौर के सभी महाविद्यालयों में छात्रों को मतदान के अधिकार का महत्व समझाते हुए मतदान करने का संकल्प ऑनलाइन गूगल फॉर्म से भरवाए जा रहे है। वहीँ, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त  प्रेक्षकगणों  ने संयुक्त बैठक ली। शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा करेरा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने सिकंदरा स्थित एसएसटी नाके का निरीक्षण किया।

 

खण्डवा के पूनम चन्द गुप्ता कॉलेज में नवीन मतदाताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नवीन मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक मतदान करने का संकल्प लिया। राजगढ़ लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत आगरमालवा जिले के सुसनेर विधानसभा क्षैत्र में मतदान दलों को कल प्रशिक्षण दिया गया। रायसेन जिले में पौष्टिक व्यंजन के साथ लोकसभा में शत प्रतिशत मतदान किए जाने का संदेश दिया जा रहा है. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहित तथा सम्मानित किया गया जाएगा।

 

मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जारह और नायकपुरा में प्रशासन ने ग्रामीणों की चौपाल लगाई और  भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। बैतूल में शिक्षकों द्वारा स्थानीय भाषा में नारे और रैली तथा बच्चों द्वारा गांव में नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गुना में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने राजस्थान सीमा से सटे मतदान केन्‍द्रों एवं एसएसटी नाकों का निरीक्षण किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला