लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक चतरा जिले में सोलह हजार नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये गये हैं। चतरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने प्रेस वार्ता में बताया कि चतरा जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक जिले में 18 करोड़ 72 लाख से ज्यादा रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 8:24 अपराह्न
प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास
