प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। नीमच में आज ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आदि की समीक्षा के लिए कलेक्टर ने बैठक की इसमें ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शतप्रतिशत मतदान के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत स्लोगन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट ने स्लोगन लिखकर मतदान का महत्व बताया।
जिले के जुन्नारदेव में ग्राम उमरडोह, ग्राम पंचायत मलक्ष्मऊ, रामपुर, ग्राम पंचायत बानाबहरा आदि में रंगोली, मेहंदी स्पर्धा के बाद मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस बीच नर्मदापुर में 85 प्लस आयु और दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की। घर-घर जाकर मतदान दलों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि कुल 179 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सहमति दी है।