प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में आज वाराणसी के गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गंगापुर इंटर कॉलेज से शुरू होकर नगर पंचायत होते हुए गोला बाजार में संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को ’’पहले मतदान फिर जलपान’’ के लिए प्रेरित किया।
उधर, चित्रकूट में स्वीप के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट स्टेडियम में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, आम जनमानस व अधिकारियों और कर्मचारियों ने ’’वोट करेगा चित्रकूट 20 मई 2024’’ की जन आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता की शपथ ली।