प्रदेश में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ चुनावी तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कल राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। राजन ने फेसबुक और इंस्टाग्राम मे किये जा रहे प्रचार के व्यय की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंडला में कल भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने जेल ग्राउंड के पास सभा को संबोधित किया।
Site Admin | मार्च 23, 2024 3:45 अपराह्न
प्रदेश में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ चुनावी तैयारियां जोर पकड़ने लगी
