प्रदेश में मतदाता जागरुकता के लिए लगातार प्रयास जारी है। इंदौर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए नवाचार किये जा रहे है। कल दिव्यांगजनों ने एकत्रित होकर क्रिकेट खेला और मतदान का संदेश दिया। इंदौर और उज्जैन संभाग के दिव्यांग खिलाड़ियों के मध्य व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें इंदौर की टीम 6 विकेट से विजयी रही।
खण्डवा जिले में कल बस स्टेण्ड से ऑटो रैली आयोजित की गई। रैली को स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का संदेश दिया गया। इसके अलावा ग्राम कालमुखी में ग्रामीण महिलाओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
रायसेन में तीसरे चरण में सांची, सिलवानी और भोजपुर मे कल मतदान होगा। मतदाता जागरुकता के लिए रायसेन में रैली निकालकर लोगों से वोट डालने की अपील की गई।