1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत हिमालयन नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दर नगर में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य सुजाता ठाकुर ने की। इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि जागरूक नागरिक मताधिकार के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं। इसके साथ-साथ युवाओं की लोकतंत्र के परिप्रेक्ष्य में विशेष भूमिका रहती है। उन्होने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमालयन नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दर नगर में मतदान जागरूकता पर आधारित भाषण, नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा 1 जून को मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक करने पर बल दिया। इस बीच सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ भी दिलाई।
Site Admin | मई 3, 2024 5:19 अपराह्न
प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किए गए प्रतियोगिता
