मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 6:19 अपराह्न

printer

प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किए जा रहे हैं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार ने रामगढ़ में समीक्षा की। बैठक में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से रामगढ़ जिले में मतदान संपन्न कराने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं, लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सिमडेगा जिले में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि चुनाव की अधिसूचना के बाद से अब तक झारखंड में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 41 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें सबसे अधिक पलामू, हजारीबाग और रांची में 6-6 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं धनबाद में 5, सरायकेला खारसावां में 4, गढ़वा और गिरिडीह में 3-3, सिमडेगा में 2 तथा साहेबगंज और खूंटी में 1-1 मामले दर्ज हुए हैं। अब तक विभिन्न कैटेगरी में 71 करोड़ 30 लाख रुपये के सामान और नकदी जब्त किये गये हैं। पांचवें चरण के लिए 25 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला