प्रदेश में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम लगातार जारी हैं। भोपाल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दस नंबर स्थित राग भोपाली में ट्रांसज़ेंडर्स फ़ैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में रैंप पर ट्रांसजेंडर्स के द्वारा विभिन्न आकर्षक परिधान में वॉक कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
खंडवा नगर निगम की स्वच्छता मित्र महिलाओं ने कल सी.एम.राइज़ विद्यालय आनंद नगर मे आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मेहंदी लगाकर लोकसभा निर्वाचन के मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान किए जाने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता को लेकर आगरमालवा जिले में प्रतिदिन विविध स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कल पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नागरिकों को जागरूक करते हुए मतदान की शपथ ली गई।
मंदसौर में लोकतंत्र का आकाशदीप कार्यक्रम 30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 2 मई को कॉलेज ग्राउण्ड मे बॉलीवाल प्रतियोगिता एवं 3 व 4 मई को क्रिकेट प्रतियोगिता नूतन स्टेडियम मंदसौर में आयोजित की जाएगी।
ग्वालियर में कल सुबह थीम रोड कटोराताल पर स्वीप के तहत “चुनावी राहगीरी” के आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक, बौद्धिक, रचनात्मक व कलात्मक कार्यक्रम एवं पारंपरिक व रोमांचकारी खेलों की प्रस्तुतियां दी गई।