प्रदेश में मतगणना के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं। राज्य के 29 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों पर की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना स्थलों पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही प्रत्याषियों के प्रतिनिधि पहुंच गये हैं। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया कि भोपाल संसदीय क्षेत्र की मतगणना पुरानी जेल परिसर में की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। मतगणना के दिन संपूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। खंडवा में स्थानीय नवीन आदर्श महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। धार के पालीटेक्निक कॉलेज में मतगणना की व्यापक तैयारियां की गई हैं। गुना एवं राजगढ़ की चारों विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में किया जायेगा। डाक मत पत्रों की गणना निर्वाचन अधिकारी के मुख्यालय क्रमशः शिवपुरी एवं राजगढ़ में होगी। उज्जैन, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, डिंडोरी, विदिशा, पन्ना, देवास, मंदसौर, शहडोल, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सतना, सीधी में अब से कुछ देर बाद मतगणना का कार्य शुरू होगा।