प्रदेश में मंगलवार देर रात हुए दो अलग-अलग हादसों में छह बच्चियों समेत दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गये। हरदोई जिले में एक भीषण हादसे में एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलट गया, जिससे एक ही परिवार के चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची का इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जिले के मल्लावां इलाके में मंगलवार देर रात हुआ। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। जिस झोपड़ी पर ट्रक पलटा, वह झोपड़ी न समुदाय के सदस्यों की थी, जिन्होंने सड़क के किनारे अस्थायी घर बना रखे थे।
उधर, गोरखपुर में मंगलवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग बुरी तरह झुलस गये। घायलों को गंभीर स्थिति में बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनाओं पर दुख जताया है और अधिकारियों से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने को कहा है।